जयपुर, 8 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के तीन औद्योगिक क्षेत्रों में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के माध्यम से मतदान की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा।
स्वीप प्रभारी तथा जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती भारती दीक्षित ने बताया कि आगामी तीन दिनों में सीतापुरा, विश्वकर्मा तथा बगरू औद्योगिक क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए इन क्षेत्रों में मोबाइल वैन भेजी जाएंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में दिनांक 9 अप्रैल, विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में 10 अप्रैल तथा बगरू औद्योगिक क्षेत्र में 11 अप्रैल को नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा।
श्रीमती भारती ने बताया कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से उक्त सभी क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
I am the chief editor at Hello Jaipur, Hello Jaipur is a magazine which has been there for past 11 years writing on topics around Jaipur, we aim to make Jaipur a better city to live and to visit. Do let us know what you think about our magazine by commenting on our regular posts.